उत्तरकाशी में “पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होंगे पर्यटक, गुलजार होंगी “वादियां….
बॉर्डर विकास उत्सव की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: देश दुनिया से उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अब पहाड़ की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को करीब से जान सकेंगे। इसके लिए सीमांत क्षेत्रों में उत्तराखंड पुलिस की ओर से “बॉर्डर विकास उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखने वाले उत्तरकाशी जिले में इस उत्सव की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए।
इस वर्ष 2021 से राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में संस्कृति, अपनत्व तथा विकास को प्रोत्साहित करने व ऐसे क्षेत्र को उत्सव के जरिए गुलजार करने और पर्यटकों को यहां की संस्कृति रुबरु कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों/क्षेत्रों में बॉर्डर विकास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज रमणीय स्थल उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र हर्षिल में 17 को 18 अक्टूबर बॉर्डर विकास उत्सव आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्सव से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मेले की तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में संस्कृति,अपनत्व व विकास को प्रोत्साहन देने और ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पुलिस को जोड़ने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों व आमजन से उत्सव में सहभागिता करने की अपील करते हुए कहा कि आयोजन से जहां पर्यटकों को उत्तराखंड के बारे में नई वाह रोचक जानकारियां मिलेंगी, वहीं पर्यटन और विकास के अवसर भी पैदा होंगे।