होली और रमजान के मद्देनज़र पुलिस की शांति बैठक, सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी होली और रमजान के त्योहारों को देखते हुए श्यामपुर थाना परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी ने की, जिसमें श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी लालढांग उपनिरीक्षक गगन मैठाणी समेत क्षेत्र के सी.एल.जी. (कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप) सदस्यों, व्यापारी वर्ग और संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया।गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने उपस्थित सदस्यों को आगामी पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की किसी भी आशंका पर सतर्क रहने और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की।
बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होली और रमजान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी।
गोष्ठी में मौजूद संभ्रांत व्यक्तियों और सी.एल.जी. सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्योहारों को शांति और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई और सभी ने मिलकर सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की बात कही।