विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लीगल डिफेंस काउंसिल के नए चैंबर्स का उद्घाटन..
जनपद न्यायाधीश ने किया वॉटर कूलर स्थापना और पौधारोपण, आमजन को सुलभ न्याय की दिशा में एक और कदम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को एडीआर भवन, रोशनाबाद में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत नव निर्मित डिफेंस काउंसिल चैंबर्स का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश और प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत जोशी ने फीता काटकर चैंबर्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर परिसर में आमजन की सुविधा के लिए वॉटर कूलर स्थापित किया गया, साथ ही एडीआर भवन प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान जनपद न्यायाधीश ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य आम नागरिकों को कम खर्च में न्याय उपलब्ध कराना है। न्याय तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करना ही लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है।
कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज अंजू श्री जुयाल, परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश रमा पांडे, द्वितीय अपर जिला जज संजीव कुमार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
समापन अवसर पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुधीर पत्यागी, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल रमन कुमार सैनी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल रजिया और आदिल अली सहित प्राधिकरण का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।