अपराधहरिद्वार

“हरिद्वार में लूट-चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार..

कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी, रानीपुर-बहादराबाद क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाश दबोचे, दो मुख्य साजिशकर्ता फरार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के बीच सक्रिय लुटेरों के गिरोह पर हरिद्वार पुलिस ने करारा प्रहार किया है। रानीपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। गिरफ्तार बदमाशों में सभी पॉलिटेक्निक के छात्र रहे हैं। इनका नेतृत्व गौरव उर्फ कमांडो और गुड्डू उर्फ भानु प्रताप नाम के दो फरार आरोपी कर रहे थे।
————————————–
घटनाक्रम का खुलासा…..3 जुलाई को कोतवाली रानीपुर पर शामली निवासी युवक ने शिकायत दी थी कि उसे सलेमपुर गेट के पास पिस्टल दिखाकर 1.20 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए गए। इस संबंध में 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह 30 जून को बहादराबाद क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की जांच में भी सुराग नहीं मिल पाया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर, बहादराबाद और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश शुरू की। 11 जुलाई की रात रेगुलेटर पुलिस तिराहा पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में आरोपियों के पास से 34 हजार रुपये नगद, एक OPPO मोबाइल और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
————————————–
गिरफ्तार आरोपी….1:-दीपक निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर
2:- अंकुश निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर
3:- राहुल निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर
बरामदगी…..
नगदी: ₹34,000/-
मोबाइल फोन: OPPO A76
मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UK08BC0388): बहादराबाद से चोरी
स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर: देहरादून लालतप्पड़ से चोरी
———————————-
पूछताछ में बड़ा खुलासा…..मुख्य आरोपी दीपक ने बताया कि वह बी.कॉम करने के बाद मेरठ के जेपी इंस्टीट्यूट से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर चुका है। नौकरी छोड़ने के बाद वह गौरव उर्फ कमांडो और गुड्डू उर्फ भानु प्रताप के संपर्क में आया। इन दोनों ने उसे लूट की योजना में शामिल किया। 30 जून को अहमदपुर ग्रांट में स्कूटी सवार दंपती से मोबाइल और झुमके छीने। 2 जुलाई को पांचों बदमाशों ने बहादराबाद से एक बाइक चोरी की और रात में सलेमपुर में युवक से नगदी और मोबाइल लूट लिया।
फरार आरोपी…..
1:- गौरव उर्फ कमांडो निवासी रंजीतपुर, पथरी, हरिद्वार
2:- गुड्डू उर्फ भानु प्रताप निवासी हस्तिनापुर, मेरठ
पुलिस टीमें…..प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में बनी टीम में बहादराबाद थाना और सीआईयू के अधिकारी शामिल रहे। सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पवन डिमरी, कांस्टेबल हरवीर, वसीम और नरेंद्र ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!