“सीमाओं पर चौकसी, घाटों पर पहरा — दिल्ली धमाकों के बाद हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए बम धमाकों के बाद हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिले की सीमाओं से लेकर गंगा घाटों तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
—————————————-
सीमाओं पर कड़ी निगरानी, नारसन बॉर्डर पर सघन जांच….
उत्तराखंड प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने मय पुलिस बल के साथ वाहनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है।
—————————————-
शहर के चप्पे-चप्पे पर सतर्कता, सुरक्षा घेरा हुआ मजबूत…..
शहर के प्रमुख मार्गों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
—————————————-
खुफिया विभाग अलर्ट पर, श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील….
खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
हर की पैड़ी क्षेत्र में बीडीएस और डॉग स्क्वॉड की सघन चेकिंग….
हरिद्वार। चौकी प्रभारी हर की पैड़ी संजीत कंडारी के नेतृत्व में मंगलवार को बीडीएस एवं डॉग स्क्वॉड टीम के साथ हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड, महिला घाट, सुभाष घाट सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। टीम ने घाटों पर मौजूद संदिग्ध वस्तुओं की जांच की और आसपास के क्षेत्र में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
—————————————-
एसएसपी डोबाल बोले—लापरवाही बर्दाश्त नहीं, पुलिस पूरी तरह तैयार….
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
सभी थाना प्रभारियों को नाजुक बिंदुओं पर गश्त बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।



