मदरसा दारुल उलूम रशीदिया में जोशोखरोश के साथ मनाया गया जश्न ए आजादी..
ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद मुल्क की तरक्की, अमनो सलामती की मांगी गई दुआ..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देशभर में आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश्न मनाया गया। स्कूल कॉलेजों समेत मदरसों में भी जश्न ए आजादी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। ज्वालापुर स्थित मदरसा दारुल उलूम रशीदिया में प्रबंधक मौलवी आरिफ कासमी की सरपरस्ती में 78 वा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण व मुल्क में अमनो सलामती की दुआओं के साथ मनाया गया। मदरसे के सभी छात्र व स्टॉफ ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे जहां सभी ने ध्वजारोहण करने के बाद देश के अमन और चैन को कायम रखने और देश की तरक्की के लिए दुआ की।मौलवी आरिफ कासमी ने बताया आज यौमे आजादी का जश्न मदरसे में मनाया गया है। आज ही के दिन हम सभी हिन्दुस्तानियों को अंग्रेजों के जुल्म से आजादी मिली थी। हर साल पूरी अकीदत और जोश के साथ यह जश्न मदरसे में मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने मुल्क की आजादी पर आजादी का तराना गाया, इसके अलावा राष्ट्रगान हुआ है। देश की आजादी पर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चो ने स्पीच दी। छात्रों को इस दौरान आजादी की एहमियत के बारे में बताया गया।