
पंच👊नामा
पिरान कलियर: जिले में पंचायत चुनाव का अखाड़ा पूरी तरह से जम चुका है। आरोप प्रत्यारोप के साथ प्रत्याशी जीत का गुणाभाग लगा रहे है। वही कुछ निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी है जो अपनी जीत के लिए नही बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए पसीना बहा रहे है। जिनका मकसद जीत दर्ज कराना नही बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का खेल बिगाड़ना है। कुछ ऐसा ही नजारा बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट पर भी दिखाई पड़ रहा है। जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी को अपनी जीत का इंतेज़ार नही बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी को हारता हुआ देखना है। ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार पर जनता का भरोसा उनके लिए मात्र ठगी के अलावा कुछ नही।
ग़ौरतलब है कि बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट पर कांग्रेस, भाजपा, बसपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। सीट का गुणाभाग देखा जाए तो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी फिलहाल दौड़ में सबसे आगे नजर आरही है, इसके पीछे परिवार का मजबूत गठजोड़ और स्वर्गीय राव शकील प्रधान की कार्यशैली का मुख्य कारण माना जा रहा है। गज़ब की बात ये है कि इस सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी जीत के लिए नही बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए चुनाव मैदान में उतरा है। निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत से ज्यादा प्रतिद्वंद्वी की हार का ख्वाब संजोय हुए है। सूत्र बताते है कि इस निर्दलीय प्रत्याशी को राष्ट्रीय पार्टी के एक नेता का भी समर्थन हासिल है, जो अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के साथ दगा कर रहा है। ऐसे में जीत हार का ये गुणाभाग भी अब जनता को समझ आने लगा है, चूंकि जनता अपना वोट जीत के लिए देती है न कि किसी को हराने के लिए।