हरिद्वार
“इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, एसएसपी ने दोनों को किया लाइन हाजिर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवार की रात झबरेड़ा थाने के इंस्पेक्टर और इकबालपुर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि, कार्रवाई क्यों हुई है, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। मगर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इंस्पेक्टर झबरेड़ा अजय सिंह और इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट को लाइन भेज दिया गया। कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कई थाना प्रभारी पहले से ही तबादले की जद में बताए जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और डीजीपी दीपम सेठ की मैराथन बैठक के बाद कई स्तरों पर बदलाव की आहट बनी हुई है। आने वाले दिनों में निचले स्तर पर भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।