उत्तराखंड

ठीक से पिस्टल नहीं पकड़ सके दारोगा, एसएसपी का चढ़ा पारा, स्पेशल ट्रेनिंग पर भेजा..

एसएसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण, असलहा खोलने-जोड़ने में पारंगत दारोगा-सिपाही पुरुस्कृत

पंच👊नामा ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: हथियारों को लेकर पुलिसकर्मी कितने चुस्त-दुरुस्त हैं, इसकी बानगी पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के श्रीनगर कोतवाली के निरीक्षण में खुलकर सामने आ गई। कई दारोगा हथियार चलाना तो दूर, पिस्टल भी ठीक से नहीं पकड़ सके। एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए उपनिरीक्षकों को 2 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए लाइन भेज दिया। अन्य खामियों पर भी एसएसपी ने सुधार के निर्देश दिए।पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने श्रीनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली में तैनात दारोगाओं से विभिन्न शास्त्रों के संचालन और उनको चलाने के संबंध में जानकारी ली। कई दारोगा ठीक से हथियारों को पकड़ भी नहीं पाए। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने नाराजगी जताते हुए उपनिरीक्षकों को 2 दिन के लिए स्पेशल प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन भेज दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि थाने में माल मुकदमाती वाहनों को सही से नहीं रखा गया है। नाराजगी जताते हुए व्यवस्थित करने और सभी को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपनिरीक्षक अजय कुमार और मुख्य आरक्षी दीपक नौटियाल को बहुत कम समय में असलहा को खोलने और जोड़ने की कार्रवाई करने पर नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी को निर्देश दिए कि सत्यापन और यातायात नियमों के पालन कराने संबंधी कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए और एसडीआरएफ से समन्वय बनाकर समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, एसएसआई संतोष पैथवाल आदि मौजूद रहे।————————————-
फरियादियों की त्वरित हो सुनवाई, फीडबैक भी लें…
महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता सम्पर्क नम्बर शिकायत का विवरण आदि अंकित कर रजिस्टर में Feed Back का कॉलम बनाने के लिए भी एसएसपी श्वेता चौबे ने निर्देशित किया।
—————————————
ग्राम प्रहरियों को किया जागरूक…
पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने नागरिक पुलिस की आंख, कान एवं नाक समझे जाने वाले ग्राम प्रहरियों को बताया कि अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य मे पुलिस का सहयोग करने, गाँव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने, गांवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना अभिलम्ब थाने में देने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!