“इंस्पेक्टर गोविंद कुमार बनाए गए मेला प्रभारी, 24 अगस्त को मेंहदी डोरी की रस्म के साथ होगा सालाना उर्स मेले का आगाज़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर का सालाना उर्स मेला नजदीक आते ही पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा से लेकर यातायात तक हर व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने उर्स मेला प्रभारी नियुक्त कर दिया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से जारी आदेश में निरीक्षक गोविंद कुमार को उर्स मेला पिरान कलियर प्रभारी बनाया गया है। आगामी 24 अगस्त से शुरू होकर करीब 20 दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आमद रहने की संभावना है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि मेले को सुचारू, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रहेगी।
इस दौरान निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु निर्भय होकर उर्स/ मेले में शामिल हो सकें।