दारोगा जी “इश्क़ में गिरफ्तार, महकमें में चर्चे हजार…
: माशूका पर दोनों हाथों से लूटा रहे कमाई, संग जीने-मरने की कसमें भी खाई : हरिद्वार जिले की एक चौकी की संभाल रहे कमान, तीसरे दिन पहुंचाते हैं सामान
दारोगा जी “इश्क़ में गिरफ्तार, महकमें में चर्चे हजार…
: माशूका पर दोनों हाथों से लूटा रहे कमाई, संग जीने-मरने की कसमें भी खाई
: हरिद्वार जिले की एक चौकी की संभाल रहे कमान, तीसरे दिन पहुंचाते हैं सामान
पंच 👊 नामा….✍️
सुल्तान:-हरिद्वार: “मोहब्बत भी अजीब चीज है, यह ना उम्र देखती है और ना जाति-धर्म का बंधन। और तो और, सरकारी विभाग के नियम कायदे भी इसके आगे कुछ नहीं है। जिले में एक दारोगा जी की “प्रेम-कहानी” प्यार-मोहब्बत की पुरानी कहावतों को चरितार्थ कर रही है। दरअसल, दारोगा जी ने अपनी अभी तक की नौकरी में कुल कितने मुजरिमों को गिरफ्तार किया होगा, इस फिजूल की बात में कुछ नहीं रखा, फिलहाल दारोगा जी खुद एक हसीना के इश्क़ में गिरफ्तार हो गए हैं। गिरफ्तार भी ऐसे हुए की जमानत होने के चांस भी कम नजर आ रहे हैं। “माशूका पर दोनों हाथों से कमाई लुटाने के साथ ही वह उसके साथ जीने-मरने की कसमें भी खा चुके हैं। दारोगा जी का यह इश्क ना सिर्फ उनकी पुलिस चौकी और थाने से लेकर आधे महकमे में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। हालांकि दारोगा जी बेफिक्र हैं कि उनकी इस “प्रेम-कथा को सिर्फ “भगवान देख रहा है। सूत्र बताते हैं कि दारोगा जी अपनी माशूका से मिलने गुपचुप उसके गांव में भी जाते हैं। गांव के कुछ शैतान लड़कों की नजर में दारोगा जी चढ़ चुके हैं और किसी भी दिन इश्क का फलूदा चौराहे पर नजर आ सकता है। “पंच 👊 नामा…✍️” के एक “ख़बरी का दावा है कि दारोगा जी माशूका के साथ रहने के लिए सपनों का आशियाना भी तैयार करा रहे हैं। इसकी भरपाई दारोगा जी पुलिस चौकी के “इर्द-गिर्द से कर रहे हैं या अपनी तनख्वाह की गाढ़ी कमाई लगा रहे हैं, इसको लेकर भी कानाफूसी पुलिसकर्मियों में बनी हुई है। हालांकि दारोगा जी के शुभचिंतकों को उनके इश्क से कोई जलन नहीं है, क्योंकि कानून भी दो बालिगों को मर्ज़ी से प्यार करने और शादी करने की छूट देता है। बस तकाज़ा जरा इतना है कि कहीं दारोगा जी की मोहब्बत चौराहे पर रुसवा ना हो जाए। बहरहाल, देखना यह होगा कि दारोगा जी के इश्क का “ऊंट आखिर किस करवट बैठता है।
————-
अगली किश्त में जल्द पढ़ें…“इश्क में बागी बने एक दारोगा की दास्तान….✍️