आखिरकार इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को मिला बेलड़ा बवाल में जान दांव पर लगाने का इनाम..
गंगनहर और मंगलौर कोतवाली में सोशल पुलिसिंग से छोड़ चुके हैं छाप, बेलड़ा बवाल में दोनों हाथों में आया था फैक्चर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बेलड़ा बवाल में अपनी जान दांव पर लगाकर कई साथी पुलिसकर्मियों की जान बचाने वाले इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को आखिरकार एसएसपी अजय सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर का व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को सिविल लाइंस कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बीते स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें राजधानी देहरादून में मेडल से भी सम्मानित किया गया था।

पूर्व में ज्वालापुर, गंगनहर और मंगलौर जैसी संवेदनशील कोतवालियों की कमान संभाल चुके इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल की कार्यशैली कई मायनों में अलग है।

खास तौर पर गंग नहर कोतवाली प्रभारी रहने के दौरान उन्होंने बुजुर्गों की समस्याओं पर फोकस किया और कोतवाली में पौधारोपण पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

उनकी सोशल पुलिसिंग से स्थानीय निवासी खासे गदगद रहे हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी रहते हुए उन्होंने आल्हा अधिकारियों के निर्देश पर बेलड़ा जाकर बवाल को थामने का प्रयास किया। लेकिन दुर्भाग्य से जानलेवा हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई।

उनके दोनों हाथों में फ्रैक्चर आने के साथ ही शरीर के कई हिस्से चोटिल हुए। बहरहाल, करीब दो माह बाद स्वस्थ होने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अब उन्हें इसी बेलड़ा क्षेत्र की सिविल लाइन कोतवाली का नया प्रभारी बनाया है।
