पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आबादी के बीच अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने के मामले में पिरान कलियर थाने में तैनात दारोगा गिरीश चंद्र की मिलीभगत सामने आने पर एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने दारोगा गिरीश चंद्र को सस्पेंड कर दिया है। पिछले दिनों कलियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इससे पहले इसी अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोटक के कारण मौजूद कर्मी मौत की नींद सो गए थे और कुछ कर्मी गम्भीर घायल हुए थे। इस मामले में पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने दोबारा से पटाखा फैक्ट्री को शुरू कर दिया। बताया जा रहा है इसके पीछे थाने के दरोगा का पूरा सपोर्ट रहा। इसी के साथ विवेचनाओं में लापरवाही बरतने और मिलीभगत की बात सामने आने पर एसएसपी ने दारोगा गिरीश चंद्र को सस्पेंड कर दिया। वहीं, मंगलौर क्षेत्र में भी पिछले दिनों एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ में आई थी। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी है।