आज रिलीव हो रहे इंस्पेक्टर, चार कोतवालियों में तैनात होंगे नए प्रभारी…
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किए गए हैं तबादले..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तबादले की जद में आये इंस्पेक्टर आज जनपद से रिलीव हो जाएंगे। गैर जनपद से तबादला कराने वाले पांचों इस्पेक्टर भी संभवतः कल यानी शुक्रवार को हरिद्वार में अपनी आमद दर्ज करा लेंगे। ऐसे में मंगलौर, लक्सर, रुड़की गंगनहर कोतवाली के साथ-साथ सिविल लाइंस कोतवाली में नए प्रभारी की तैनाती की जाएगी। जिले के कई और थाना-कोतवालियों में भी फेरबदल हो सकता है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 3 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश दिए हैं। अन्य विभागों में भी अदला-बदली की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल की ओर से इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की गई थी। हरिद्वार से लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी व पुलिस कार्यालय में तैनात मनोज कुमार मेनवाल का तबादला देहरादून और रुड़की के यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम का ट्रांसफर पौड़ी हुआ है। वहीं, देहरादून से ऐश्वर्या पाल, महेश जोशी, देवेंद्र चौहान, बीएल भारती और पौड़ी से नरेंद्र बिष्ट का तबादला हरिद्वार हुआ है। इंस्पेक्टरों को रिलीव करने के आदेश भी हो गए थे। लेकिन अचानक किसी मौखिक आदेश पर इंस्पेक्टरों को रिलीव नहीं किया गया। आखिरकार गुरुवार को इंस्पेक्टर को रिलीव करने की तैयारी शुरू कर दी गई। शुक्रवार को जिले की चार कोतवालियों में नए प्रभारियों की तैनाती हो जाएगी। जिले के कई थानों में भी बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है। जबकि कुछ चौकी इंचार्ज भी तबादले की जद में आएंगे।
अमर चंद शर्मा व यशपाल बिष्ट को मिल सकता है चार्ज….
हरिद्वार: दूसरे जिलों से तबादला होकर हरिद्वार आने वाले इंस्पेक्टरों के अलावा हरिद्वार में पहले से खाली चल रहे अमर चंद शर्मा और यशपाल बिष्ट को चार्ज मिलने की पूरी संभावना है। चर्चाएं हैं कि इन दोनों में से किसी एक को लक्सर कोतवाली का जिम्मा मिल सकता है।