“ज्वालापुर में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सघन चेकिंग, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस ने शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अभियान का पर्यवेक्षण एसपी सिटी हरिद्वार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ज्वालापुर की ओर से किया गया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार, रेल चौकी प्रभारी समीप पांडेय तथा
बाजार चौकी प्रभारी राकेश सिंह की टीमों ने आर्य नगर चौक पर शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान चार उपनिरीक्षक और दस कांस्टेबल शामिल रहे।
चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से रिवॉल्वर और पिस्टल बरामद हुई। संबंधित लोगों ने अपने शस्त्र लाइसेंस प्रस्तुत किए, जिसके बाद हथियार उन्हें सुपुर्द कर दिए गए।
वहीं अवैध शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अभियान में कुल 245 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 50 बड़े और 195 छोटे वाहन शामिल रहे। इसके साथ ही 530 व्यक्तियों की तलाशी ली गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 22 चालान किए गए,
जिनसे 17 हजार 500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। एक मोटरसाइकिल सीज की गई, जबकि 81 पुलिस एक्ट में चार चालान कर एक हजार रुपये का संयोजन शुल्क लिया गया।
पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वाहन, व्यक्ति या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। चेकिंग का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना रहा।



