पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसटीएफ कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में चलाए जा रहे ड्रग्स विरोधी अभियान के तहत ANTF टीम ने देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में 1 किलो 16 ग्राम चरस के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम जसवीर सिंह (पुत्र तिलक सिंह) है, जो लोअर तुनवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून का निवासी है। बरामद चरस 1 किलो 16 ग्राम बताई जा रही है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये है। ANTF की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने खुलासा किया कि वह उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रहने वाले प्रेम लाल और उसकी पत्नी से चरस लेकर आता था।
यह तस्करी लंबे समय से जारी थी, और आरोपी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में इस चरस की सप्लाई करता था। आरोपी स्थानीय स्तर पर पैडलरों को चरस बेचता था, जिससे नशे का नेटवर्क तेजी से फैल रहा था। ANTF टीम को काफी समय से इस क्षेत्र में ड्रग्स की सप्लाई के बारे में जानकारी मिल रही थी। टीम ने मेनुअली निगरानी कर संदिग्ध ड्रग डीलरों को चिन्हित किया और उनके खिलाफ कार्रवाई का प्लान तैयार किया।
बुधवार को कैनाल रोड, इंद्र बाब मार्ग के पास संदिग्ध तस्कर जसवीर सिंह को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने उत्तरकाशी के प्रेम लाल और उसकी पत्नी का नाम लिया है, जो चरस की आपूर्ति करते थे। ANTF ने इन तस्करों की भी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जल्द ही स्थानीय पैडलरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के मिशन को लेकर गंभीर है और किसी भी हाल में नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ड्रग्स के कारोबार की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस या एसटीएफ से संपर्क करें।
————————————-
एएनटीएफ/एसटीएफ टीम में शामिल अधिकारी……
1:- उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह
2:- हेडकांस्टेबल नरेंद्र पुरी
3:- हेडकांस्टेबल मनमोहन
4:- कांस्टेबल रामचंद्र सिंह
5:- कांस्टेबल दीपक नेगी
6:- कांस्टेबल आमिर
————————————-
जनता से अपील……
एसटीएफ ने आमजन को सूचित किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी 0135-2656202 या 9412029536 पर दें। एसटीएफ टीम नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है।