
जगदीश शर्मा ”देशप्रेमी!
पंच👊नामा- रूड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर व दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने कई महीनों से पुलिस के नींद उड़ाई हुई थी छानबीन में सामने आया है कि गिरोह चोरी के साथ ही अब तक 500 से अधिक वाहन काटकर ठिकाने लगा चुका है। उनको एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके अलावा कई कबाड़ी और कारोबारी पुलिस के रडार पर हैं। रुड़की क्षेत्र में वाहन चोर पिछले कई महीनों से क्षेत्र से दुपहिया वाहनों को चोरी कर रहे थे। कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 एक अंतरराज्यीय वाहन चोर व दो कबाडियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें, ई रिक्शा और बाइको के पार्ट्स बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अनुज पुत्र अशोक निवासी संजयगांधी काॅलोनी रूडकी, खालिद पुत्र हनीफ व मुकीम पुत्र हनीफ निवासीगण ग्राम पाडली गुज्जर रूडकी है। इन वाहन चोरों का एक साथी सद्दाम निवासी कस्बा मंगलौर अभी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है।
आरोपियों को पकडने वाली टीम में कोतवाल ऐश्वर्या पल, एसएसआई धर्मेंद्र राठी, एसआई सन्दीप चौहान, एसआई अनिल बिष्ट, एसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल इसरार, विनोद बर्तवाल, सुमन, बलबीर, रणवीर आदि मौजूद रहे। पूछताछ में पता चला कि रुड़की क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश तक के चोरी के वाहन इनके अड्डे पर काटकर ठिकाने लगाए जा रहे थे। यह माल जहां बेचा जा रहा था उस पर भी पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। खुलासे में कॉन्स्टेबल इसरार अली की अहम भूमिका रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।