नितिन गुड्डू
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल के नजदीक रेलवे लाइन के पास कॉलोनी में एक घर में शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने टीम साथ छापेमारी कर एक व्यक्ति को नशे के कैप्सूल के साथ पकड़ लिया। बताया गया है कि व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई भी की है। ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही ऐथल व मुंडाखेड़ा में छह मेडिकल स्टोरों पर विभाग ने छापेमारी की। एक मेडिकल स्टोर पर दवाई चेकिंग करने के दौरान बाकी पांच मेडिकल स्टोर संचालक शटर डालकर भाग निकले। टीम ने सभी छह मेडिकल स्टोरों पर अपना ताला जड़ दिया है। लाइसेंस दिखाने व मेडिकल का निरक्षण कराने के बाद ही मेडिकल स्टोर संचालित करने की अनुमति मिलेगी। टीम में सुधीर कुमार, मानवेन्द्र राणा, एसआई जगदीश रतूड़ी, कास्टेबल संजय नेगी, योगेंद्र कुमार आदि। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया छह मेडिकल स्टोर पर ताला लगाया गया है। नशे के कैप्सूल के साथ पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।