
शराब में मिलाई नशीली गोली, बिजनौर के बुज़ुर्ग की ले ली जान….
: नोटों की हरियाली देखकर डोल गया था ईमान..

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बिजनौर के लापता बुजुर्ग का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसकी हत्या का खुलासा कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 7000 की नकदी और मोबाइल भी बरामद किया है। पता चला है कि बुजुर्ग के पास ₹500 के नोटों की गड्डी देख दो नशेड़ी ओके मन में लालच आ गया और उन्होंने उसकी शराब में नशे की गोली मिलाकर हत्या कर दी। इसके बाद नगदी और मोबाइल लेकर भाग गए थे।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पुरैनी नगीना बिजनौर निवासी घासीराम अपनी भतीजी के घर ऋषिकेश आए थे। वहां से लौटने के दौरान घासीराम हरिद्वार आकर लापता हो गए थे। अगले दिन भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके पोते सौरभ ने हरिद्वार शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच मंगलवार को श्यामपुर क्षेत्र में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका देखते हुए पुलिस ने छानबीन कर एक आरोपित भोलेनाथ निवासी ग्राम कोट कादर थाना रामपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

भोलेनाथ ने बताया कि वह अपने साथी करन निवासी ग्राम भानी थाना मंडावर बिजनौर के साथ गंगा घाट पर बैठा था। उन्हें घासीराम मिला और पूछा कि शराब कहां मिलेगी। उन्होंने उसे ठेके का पता बताया और उनके सामने ही घासीराम ने शराब खरीदी। उसी दौरान उन्होंने घासीराम के पास ₹500 के नोटों की गड्डी देखी और उनके मन में लालच आ गया। बताया कि साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान उन्होंने घासीराम की शराब में नशे की गोली मिला दी थी और उसके ₹10000 और मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने भोलेनाथ से ₹7000 और घासीराम का मोबाइल बरामद कर लिया है बाकी ₹3000 करन के पास बताए गए हैं उसकी तलाश की जा रही है।