पंच👊नामा..✍️…(रुड़की)
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
—————————————-
विदेशी छात्र के संपर्क में आए छात्रों की जांच शुरू, हड़कम्प….
रूड़की:- आईआईटी के विदेशी छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य संपर्क में आए छात्रों का कोविड टेस्ट किया, जिसके बाद उन्हें एहतियात बरतने निर्देश दिए गए है। दरअसल दो दिन पूर्व सूडान से एक छात्र रुड़की आईआईटी पहुँचा था जिसके बाद उसका कोविड टेस्ट हुआ तो उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद आईआईटी से लेकर स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। बाहर से रुड़की आईआईटी पहुँचे अन्य चार छात्रों को भी क्वारंटाइन किया गया था, आज स्वास्थ्य विभाग की टीम रुड़की आईआईटी पहुँची जहां पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों का कोविड टेस्ट किया गया साथ ही उन्हें एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए।
—————————————-
सीओ से लगाई मुकदमा दर्ज करने की गुहार…
रूड़की:- रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व हुए झगड़े में मुकदमा दर्ज ना होने पर पीड़ित ने रुड़की सीओ से गुहार लगाई है। पीड़ित के मुताबिक उसके ऊपर गाँव के कुछ युवको ने जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए पत्र भी दिया था लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया।
सीओ को दिए गए पत्र में बताया गया कि पीड़ित फैजान निवास ग्राम बेलड़ा के ऊपर गाँव के ही तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया था जिसमें वह घायल हो गया था, पीड़ित ने पुलिस से मेडिकल के लिए पत्र भी लिया था और मेडिकल कराया था, आरोप है कि रुड़की पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है।
—————————————-
भाभी पर लगाया बुजुर्ग सास से घरेलू काम कराने का आरोप….
रुड़की: करीब 85 साल की बुढ़ी माँ से घरेलू काम कराने का आरोप भाभी पर लगाते हुए देवर ने रोइडकी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि उसकी भाभी अपनी बुजुर्ग सास से घरेलू काम कराती है, और मना करने पर भी नही मानती, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी धीरेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी भाभी पर आरोप लगाया है कि वह इनकी बुढ़ी मा, व अपनी सास से जबरन घरेलू काम कराती है, और मना करने पर भी नही मानती। तहरीर के आधार पर एसआई बारू सिंह चौहान ने जांच शुरू कर दी है।