“सेंट मैरी स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी, छात्र नेतृत्व को जिम्मेदारी का अहसास..
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने किया मार्गदर्शन, बढ़ाया उत्साह..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरिद्वार में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को पद व कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि “नेतृत्व केवल पद या पहचान से नहीं आता, बल्कि जिम्मेदारी के निर्वहन से सिद्ध होता है।
आज जिन कंधों पर बैज टांगे गए हैं, कल वही हमारे समाज, प्रदेश और देश का नेतृत्व करेंगे। जरूरी है कि छात्र जीवन से ही ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन का हिस्सा बना लिया जाए।” उनके प्रेरणादायक वक्तव्य पर छात्रों और अभिभावकों ने तालियों से अभिवादन किया।
हेड बॉय और हेड गर्ल ने ली शपथ…..
समारोह के दौरान नव-निर्वाचित हेड बॉय और हेड गर्ल ने पदभार संभालते हुए पूरे विद्यालय के समक्ष “Let Your Light Shine” (अपना प्रकाश बिखेरो) जैसे आदर्श वाक्य को निभाने की शपथ ली। अपने भावनात्मक भाषणों में उन्होंने नेतृत्व को सेवा और समर्पण का प्रतीक बताया। विद्यालय की चारों हाउस – रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो के हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन
एवं अन्य प्रमुख छात्र पदाधिकारियों को बैज व सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। इन सभी को स्कूल अनुशासन, गतिविधियों और आयोजन प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का दायित्व सौंपा गया।
विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं…….
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी थॉमस ने सभी छात्र नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “नेतृत्व एक सीखने की प्रक्रिया है, जहां हर अनुभव आपको बेहतर बनाता है। स्कूल आप सभी को जिम्मेदारी सौंप रहा है, लेकिन साथ ही आप पर भरोसा भी कर रहा है।” कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षकों ने किया
और स्कूल बैंड की मधुर धुनों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
🎉 विशेष: समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ विद्यार्थियों ने अपनी भूमिका को निष्ठा से निभाने का संकल्प दोहराया। विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा जब नन्हे नायकों ने पूरे आत्मविश्वास से अपने पद की जिम्मेदारी ग्रहण की।