हरिद्वार: सगाई टूटने के चलते तनाव में चल रहे एक दुकानदार ने चंडी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। दुकानदार अपने साथी के साथ काली मंदिर जा रहा था। रास्ते में वह सिगरेट पीने के लिए रुका और अचानक पुल से नीचे कूद गया। पुलिस ने उसकी तलाश की, पर अंधेरा होने के चलते कुछ पता नहीं चल पाया।
शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि देवपुरा चौक निवासी मनीष और जमालपुर निवासी लोकेश शिवमूर्ति चौक के पास दुकान चलाते हैं। दोनों दुकानदार सोमवार देर शाम काली मंदिर जा रहे थे। मनीष का कहना है कि चंडी पुल पर लोकेश ने सिगरेट पीने के लिए कहा और अचानक से वह चंडी पुल से गंगा में कूद गया। मनीष ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने गंगा में लोकेश की तलाश कराई। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने और अंधेरे के चलते उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कुछ दिन पहले लोकेश सगाई टूट गई थी। इसलिए वह तनाव में चल रहा था। माना जा रहा है कि इसीलिए उसने खौफनाक कदम उठाया है।