पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में शनिवार रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद निकलकर सामने आया है। कत्ल करने वाला भी दोस्त ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 36 घन्टे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है। आरोपी राहुल की निशानदेही पर चाकू और खून में सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती निवासी राजू शनिवार की रात ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल से आगे रेगुलेटर पुल के पास लहूलुहान हालत में मिला था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया था। प्रथम दृष्टया चाकू से गोदकर राजू की हत्या की गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में एसएसआई प्रशांत बहुगुणा ने मामले की छानबीन की। पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि राजू को आखरी बार उसके दोस्त राहुल के साथ देखा गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले राजू ने उससे पैसे उधार लिए थे। शनिवार की रात उसने राजू से अपने पैसे मांगे जिस पर राजू ने पैसे देने से मना करते हुए उसके साथ झगड़ा किया। उसी दौरान राहुल ने चाकू से गोदकर राजू की हत्या कर दी थी। महज 36 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी, एसएसआई प्रशांत बहुगुणा, उपनिरीक्षक शेख सद्दाम, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, उपनिरीक्षक रविन्द्र, उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी, कांस्टेबल नितुल यादव, प्रेम, निर्मल, अशीष बिष्ट, कृष्णा और खजान सिंह शामिल रहे।