
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार-हरिद्वार: जनपद भर में चल रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग अभियान में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 32 बोर की अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक आईटीआई का छात्र है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला, जिसको रोककर पूछताछ में उसने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद बताया। युवक के कब्जे से 01अवैध 32 बोर पिस्टल बरामद हुई पुलिस कर्मियों ने गहनता से पूछताछ की तो युवक ने बताया वह जमालपुर में आईटीआई का छात्र है और यह पिस्टल उसने जान पहचान के व्यक्ति लक्ष्य चौहान जो बोगला थाना बहादराबाद से खरीदा है। जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबन्ध में कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 160/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिलक्ष्य चौहान पंजीकृत किया गया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
—————————————-
बरामदगी…..
1. 01-.32 बोर पिस्टल अवैध
2.01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
UK08M.8740
—————————————
पुलिस टीम…..
1.उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा
2.का1582 सतवीर सिंह
3.का1260 रवि कुमार