
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के धंधे में लग्जरी गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बीती रात हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने ऐसे ही एक तस्करों की जोड़ी को स्कॉर्पियो में बरेली से स्मैक लाते हुए दबोच लिया। जय-वीरू के कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। मौत का यह जहर हरिद्वार शहर क्षेत्र के युवाओं की नसों में घुलना था। लेकिन संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका इस मिशन नाकाम कर दिया।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधे पर नकेल करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रंजीत तोमर की टीम ने चमगादड़ टापू पर पानी की टंकी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी।

पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर वाहन को रोका। जब कार की तलाशी ली गई, तो चालक सीट पर बैठे अजयपाल के पास से 106 ग्राम स्मैक, जबकि उसके साथी दीपक कश्यप के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनो तस्करों कप गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जहां पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————
गिरफ्तार तस्करों की पहचान…..
1:- अजयपाल पुत्र राजपाल—निवासी हरिपुर रायवाला, देहरादून
2:- दीपक कश्यप पुत्र राकेश कश्यप—निवासी मोतीचूर बस्ती, रायवाला, देहरादून
————————————–
इस कार्रवाई को सफल बनाने में इन पुलिसकर्मियों का रहा योगदान…
1:- उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह पुजारा, कोतवाली नगर, हरिद्वार
2:- उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF), हरिद्वार
3:- हेड कांस्टेबल राजवर्धन, ANTF, हरिद्वार
4:- कांस्टेबल लाखन चौहान, कोतवाली नगर, हरिद्वार