गर्मी की शिद्दत में नहाने गया रोजेदार युवक गंगनहर में डूबा…

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गर्मी की शिद्दत में राहत पाने के लिए गंगनहर में नहाने गया एक रोजेदार युवक बहकर लापता हो गया। हादसा हरिद्वार में डामकोठी के पास अमरापुर घाट के पास हुआ। ईद से चंद रोज पहले दुखद हादसे से युवक के घर में कोहराम मच गया है।
धनपुरा निवासी 19 वर्षीय आसिफ शंकराचार्य चौक के पास एक गैराज पर मैकेनिक का काम करता था। वह भीषण गर्मी में काम करने के बावजूद रोजे रखता आ रहा था। मंगलवार दोपहर गर्मी से राहत पाने के लिए वह अपने बड़े भाई गुलरेज के साथ अमरापुर घाट पर नहाने चला गया। आसिफ ने रेलिंग से मुख्य नहर में छलांग लगाई। कुछ दूर तक तो वह नजर आया, लेकिन फिर गंगनहर में डूबने लगा। आसिफ को डूबते देख बड़े भाई ने भी गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन वह उसे बचा नहीं सका। गुलरेज ने बताया कि आसिफ उन्हीं की दुकान पर डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था। दुखद खबर से धनपुरा में मातम छा गया। आसिफ के परिजन व ग्रामीण धनपुरा से हरिद्वार की तरफ दौड़ पड़े। जल पुलिस पर उठे सवाल: परिजनों का दावा है कि जल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई थी, जल पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के लिए जल पुलिस के किसी जवान ने गंगनहर में उतर आसिफ को ढूंढने की जहमत नहीं की।