पंच👊नामा-ब्यूरो
जगदीश प्रसाद देशप्रेमी, रुड़की: तरावीह की नमाज़ पढ़ने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकले दोनों पक्षों में मारपीट होने पर पथराव हो गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई और 3 लोग घायल हो गए। घटना रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरखड़ी गांव में हुई। पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
देर रात एसएसपी अजय सिंह ने गांव पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शांति व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गांव में रोजाना की तरह बुधवार की रात तरावी की नमाज अदा की जा रही थी। तभी एक पक्ष के साहिल और दूसरे पक्ष के साकिब के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नमाज के बाद जैसे ही दोनों पक्ष बाहर निकले, उनमें मारपीट हो गई है।
दोनों तरफ से उनके परिजन आ गए और झगड़ा तूल पकड़ गया। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और अफरा तफरी मच गई। खबर मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसएसपी अजय सिंह व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए शांति व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए।

देर रात तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।