कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जयंती..
उत्तराखंड को विकास की ओर अग्रसर करने वाले नारायण दत्त तिवारी: राजेन्द्र चौधरी

पंच👊नामा
रुड़की: महानगर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा किए कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनके जैसे राजनेता की कमी को कभी नहीं भरा जा सकता। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित महानगर कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विकास की बात कही जाए तो वह नारायण दत्त तिवारी के बिना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी ने उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए इस प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय को पांच गुना करने का काम किया। उन्होंने ऐसे उधोग यहां स्थापित करवाए जिसकी कभी कल्पना नही की जा सकती थी। उन्होंने प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में आगे ले जाने का कार्य किया। उनका सही नाम विकास है।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्री गोपाल नारसन ने कहा कि एनडी तिवारी ऐसे नेता थे जो कि पक्ष विपक्ष को साथ लेकर चलते थे और किसानों व मजदूरों के हित में उनके द्वारा कई कार्य किए गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश गौड ने कहा कि एनडी तिवारी ने हजारों उधोग प्रदेश को दिए जिनका प्रदेश के विकास में बहुत योगदान है। कहा कि भाजपा सरकार उधोग लाने तो दूर एनडी तिवारी के द्वारा लाए उद्योगों को आगे नही बढ़ा पाई और आज केवल हरिद्वार जिले में 300 से अधिक उधोग धंधे बंद हो चुके हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसी वत्स और संचालन संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ० राकेश गॉड, अजय चौधरी पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिद्वार, एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष चौधरी, मुनेश त्यागी, अनिल पुंडीर, अर्चित सैनी शहाबुद्दीन राणा, मुनफैत अली, नीरज अग्रवाल, भूषण त्यागी, मदनपाल भड़ाना, अशोक चौधरी, नसीम अहमद, सतबीर सिंह, मोहसिन अली, पंडित वीरेंद्र शर्मा, संजीव त्यागी, विकास चौधरी आदि शामिल रहे।