पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: कांवड़ मेला बीतने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर हरिद्वार में सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों के ध्वस्तीकरण का अभियान छेड़ दिया है। शनिवार को कनखल थाना क्षेत्र में दो जगहों पर जेसीबी से हटवा दिए। इनमें पहली कार्रवाई जगजीतपुर और दूसरी जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई। हालांकि किसी भी जगह विरोध जैसे कोई बात सामने नहीं आई। लेकिन पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभाग अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार नजर आए।
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई अतिक्रमण इस अभियान की जद में आ सकते हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद और लव जिहाद पर कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। वहीं पिछले दिनों प्रशासन ने कोर्ट के आदेशों का पालन कराने का हवाला देते हुए ज्वालापुर, बहादराबाद व कनखल आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों को हटाया था।
कांवड़ मेला शुरू होने के चलते अभियान रोक दिया गया था। अब कई महीने गुजरने के बाद एक बार फिर सरकारी जमीनों पर बने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। शनिवार को प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी से दो मजारों को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थित सरकारी स्कूल परिसर में बनी मजार को हटवाया।
इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को ढहाया जा रहा है। मौके पर एडीएम पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य नगर अधिकारी समेत पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए कार्रवाई की गई है।
