अपराधहरिद्वार

दारोगा के घर से जेवर चोरी, मकान मालिक पर शक, पूर्व सैनिक की मां से मारपीट..

एसएसपी कार्यालय में तैनात हैं दारोगा, जज की कार में ई रिक्शा ने मारी टक्कर, चालक की हुई धुनाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी कार्यालय में तैनात एक दारोगा के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। मामला ज्वालापुर के सुभाषनगर क्षेत्र का है। चोरी का शक मकान मालिक पर जताया गया है। दूसरी तरफ कनखल क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद में तैनात उपनिरीक्षक जावेद हसन ज्वालापुर सुभाषनगर में दीक्षा राइजिंग स्टार स्कूल के पास नदीम के घर में किराये पर रहते हैं। जावेद हसन ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत देकर बताया कि एक महीने पहले उनकी पत्नी 15 दिन के लिए देहरादून गई थी और वह ड्यूटी पर थे। मकान पर ताला लगा था। उसी दौरान किसी ने जेवरात चोरी कर लिए। बीते 21 अक्तूबर को कमरे की साफ-सफाई करते समय जेवरात का बैग गायब मिला। दारोगा जावेद हसन का कहना है कि घर की एक चाबी उनके पास तो दूसरी मकान मालिक के पास रहती है। इसलिए मकान मालिक और उसके रिश्तेदारों पर शक जताया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ, रिटायर्ड सैन्यकर्मी दिनेश कुमार यादव ने अपनी मां प्रभावती देवी (86 वर्ष), बेटी नेहा यादव के साथ घंटा कोठी सन्यास मार्ग कनखल में रहते हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि 21 अक्तूबर को अपने छोटे भाई भानुप्रताप यादव के साथ बाजार गए। तभी संतोष कुमार यादव निवासी बैजलपुर बलिया ने घर में घुसकर उनकी मां प्रभावती देवी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। बताया कि परिवार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज क‌र जांच शुरू कर दी है।
—————————————-नशे में धुत्त ई रिक्शा चालक की धुनाई……..
रुड़की: मेरठ में तैनात जज की कार में टक्कर मारकर फरार हो रहे चालक को राहगीरों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मेरठ में तैनात एक जज अपनी कार से कांवड़ पटरी के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे। एसबीआई मोड़ के पास एक ई रिक्शा ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा चालक फरार होने लगा। जज के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। वह नशे में धुत्त मिला। जिस पर राहगीरों ने ई रिक्शा चालक की धुनाई कर दी। पुलिस उसे पकड़कर गंगनहर कोतवाली ले गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!