पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आपसी रंजिश में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। पथरी क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले दो सगे भाइयों की रंजिश में भी एक भाई ने ऐसी ही हरकत कर डाली। उसने पहले तो अपने भाई के घर में नकली चरस रखवाई।
फिर से मुखबिरी करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घर में छापा मारकर चरस बरामद कर ली। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। लेकिन आरोपी से पूछताछ और आस पास जानकारी जुटाने पर पुलिस को शक हुआ। बारीकी से छानबीन की गई तो गहरी साजिश निकलकर सामने आई। पुलिस ने आरोपी भाई से पूछताछ की। उसने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुनकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया। आरोपी को शक था कि उसके भाई ने उसके ऊपर जिन्न छोड़ा हुआ है। बस इसी शक में उसने अपने भाई को जेल भिजवाने की साजिश रच डाली।
बहरहाल, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डाेबाल के निर्देश पर पुलिस ने दूध का दूध, पानी का पानी करते हुए न सिर्फ साजिश का पर्दाफाश किया, बल्कि एक बेकुसूर को भी जेल जाने से बचा लिया।
—————————————
ये था घटनाक्रम…..
पुलिस को सूचना मिली कि धनपुरा स्थित एक मकान में चरस रखी हुई है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के निर्देश पर फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने टीम लेकर छापा मारा और तलाशी के दौरान फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसी चीज बरामद कर ली।
पुलिस ने मकान मालिक राशिद अली को हिरासत में ले लिया। मामला एनडीपीएस से जुड़ा होने के चलते राजपत्रित अधिकारी के तौर पर सीओ निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इधर, पुलिस ने आरोपी राशिद से पूछताछ की तो उसने खुद को निर्दोष बताया और अपने भाई नाजिम पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। शुरूआती पड़ताल में साजिश के सुबूत मिलने पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को पूरी कहानी बताई गई।
तब एसएसपी ने निर्देश दिए कि मामले की गहनता से पड़ताल की जाए, किसी भी बेगुनाह को जेल न भेजा जाए। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने हर पहलू पर गहराई से जांच की तो साजिश की परतें खुलती चली गई।
————————————–
रंजिश में ऐसी हुई जिन्न की एंट्री….
पुलिस ने साजिशकर्ता नाजिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि भाई से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। भाई का काम अच्छा चल रहा है, जबकि उसका काम ठीक नहीं चलता। उसे शक है कि राशिद ने उसके ऊपर कोई जिन्न छोड़ा हुआ है। इसी कारण उसने राशिद को सबक सिखाने के लिए नकली चरस रखवाई और पुलिस को गुमराह किया।
तब पुलिस ने नाजिम को झूठी सूचना देने और साजिश रचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, भाई की साजिश के चलते जेल जाने के मुहाने पर खड़े राशिद ने पर्दाफाश होने पर राहत की सांस ली और हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद जताया।
कुल मिलाकर पुलिस यदि गुडवर्क की खुशी में आंख बंद कर राशिद को जेल भेज देती तो नाजिम अपने मकसद में कामयाब हो जाता। एक बेगुनाह को जेल जाने से बचाते हुए पुलिस को भी संंतुष्टि हुई।
————————————-
पुलिस टीम में….
1:- सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल
2:- पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
3:- फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक
4:- कांस्टेबल जयपाल चौहान
5:- कांस्टेबल संदीप राणा