अपराधहरिद्वार

नशे के धंधेबाजों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग क्षेत्र से चरस के साथ दो तस्कर दबोचे..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने जाल बिछाकर की कार्रवाई..

पंच👊नामा
रुड़की: नशे के धंधेबाजों पर कहर बनकर बरस रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में जनपद पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलताएं हाथ लग रही है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इसी कड़ी में थाना झबरेड़ा और भगवानपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग नशा तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: स्वप्न किशोर सिंह (एसपी देहात)

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर देहात और शहरी क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर पहल सिंह पुत्र प्रकाशचंद निवासी ग्राम सुसाडी खुर्द गोकुलपुर झबरेडा हरिद्वार को ग्राम गोकुलपुर से चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 415 ग्राम अवैध चरस, इलैक्ट्रोनिक तराजू व दो हजार की नगदी बरामद की है। पूछताछ में तस्कर ने बरामद चरस को मुज्जफरनगर से खरीदकर लाना बताया है और बरामदा नगदी चरस बेचकर इकठ्ठा की है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया झबरेड़ा थाना पुलिस अभी तक चार नशा तस्करों से ढाई किलो चरस बरामद कर चुकी है। पुलिस टीम में लखनौता चौकी प्रभारी नीरज रावत, हेडकॉस्टेबल विकास व कांस्टेबल बलदेव शामिल रहे।वही दूसरी ओर थाना भगवानपुर पुलिस ने भी एक नशा तस्कर को 185 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना एसएचओ रमेश तनवार ने बताया नशा तस्करी पर रोकथाम के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान फरमान उर्फ़ अरमान पुत्र छज्जू निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को 185 ग्राम चरस के साथ प्राइमरी स्कूल सिकंदरपुर के सामने मदरसा जामिया तालिम को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, न्यायालय में दाखिल करने के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय पुनिया व हेडकॉस्टेबल गीतम सिंह व अमित रावत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!