
पंच👊नामा
रुड़की: नगर निगम से जुड़ी एक गोपनीय वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर रहे एक पत्रकार को रुड़की पुलिस ने ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्रकार विकास खरे को पुलिस ने उस समय धर दबोचा जब वह शिकायतकर्ता से मोटी रकम की मांग कर रहा था।रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात शेखर सुयाल व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नगर निगम रुड़की के लिपिक राजीव भटनागर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जिसमें पत्रकार विकास खरे पर नगर निगम कार्यालय की गोपनीय जानकारी से संबंधित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ₹20 लाख की मांग करने का आरोप लगाया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल एक टीम गठित की। टीम प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रकार विकास खरे पहले ही रुड़की छोड़ चुका था और लगातार नंबर बदल कर कॉल कर रहा था। बाद में योजनाबद्ध तरीके से उसे एक स्थान पर बुलवाया गया, जहां शिकायतकर्ता से ₹50,000 लेते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
उसके पास से ₹50,000 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी विकास खरे पुत्र गोपाल खरे निवासी – पदार्थ थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
————————————–
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी…
1:- मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुड़की
2:- उपनिरीक्षक ध्वज्वीर सिंह पंवार
3:- उपनिरीक्षक सूरत शर्मा
4:- हैड कांस्टेबल मेजर सिंह
5:- कांस्टेबल अनिल शर्मा
6:- कांस्टेबल प्रदीप भंडारी