
पंच👊नामा-पिरान कलियर: छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी पर अन्य राजनीतिक दलों ने हमला बोला है। कांग्रेस और आप प्रत्याशी ने जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा कलियर विधानसभा पर बनाए गए प्रत्याशी से साफ हो गया है। जो व्यक्ति शिक्षा के नाम पर दलाली करता हो और भ्र्ष्टाचार में लिप्त हो ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने साबित कर दिया कि उसकी कथनी और करनी में कितना फर्क है। कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने कहा कि जनता भाजपा के दिखावटी मुखौटे को अब जान चुकी है, आनी वाली 14 फरवरी को छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी भाजपा प्रत्याशी व भाजपा पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और तमाम राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए है। पिरान कलियर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने सिटिंग विधायक हाजी फुरकान अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने ओम बायो ग्रुप संस्थान के चेयरमैन मुनीष सैनी को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, दिलचस्प बात ये है कि मुनीष सैनी पर शिक्षण संस्थान के करीब ढाई करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप है, जिस सम्बन्धन में मुकदमा दर्ज है और चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। वही आम आदमी पार्टी ने ई. शादाब आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है। छात्रवृत्ति घोटाले में घिरे भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी पर कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम ने हमला बोला है। फुरकान अहमद ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है इसका अंदाजा भाजपा प्रत्याशी से लगाया जा सकता है। एक तरफ भाजपा जीरो टॉलरेंस का नारा देती है और एक तरफ छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारती है। वही आप प्रत्याशी शादाब आलम ने कहा जो व्यक्ति छात्रों की शिक्षा में दलाली खाता है ऐसे व्यक्ति शिक्षा का महत्व नही जान सकता, छात्रों की छात्रवृत्ति खाने वाले व्यक्ति को जनता की अदालत में मुँह तोड़ जवाब मिलेंगे। उन्होंने कहा भाजपा का दोहरा चरित्र जनता जान चुकी है, भाजपा के चेहरे से नकाब हट चुका है और भृष्टाचार में लिप्त भाजपा जनता के बीच है।