
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में अपराध की तीन अलग-अलग वारदातों पर पुलिस ने चौतरफा कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर अहम खुलासे किए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए सघन तलाशी व चेकिंग अभियान के दौरान जहां एक शातिर नशेड़ी चोर से लाखों की ज्वैलरी और नकदी बरामद की गई, वहीं अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक और शांति भंग करने वाले आरोपी के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई है।
————————————-
48 घंटे में चोरी की गुत्थी सुलझी, नशे का आदी चोर गिरफ्तार……बीते दिन सराय ज्वालापुर निवासी अकरम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 04 मई की रात उसके बंद मकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात ने अलमारी में रखे ₹3,50,000 नगद और पत्नी की लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली।
तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पावधोई, ज्वालापुर को रेगुलेटर पुल से आगे बहादराबाद जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ई-रिक्शा चालक है और नशे की लत के चलते पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कैश: ₹3,29,000, ज्वैलरी जिसकी अनुमानित मूल्य ₹9,30,000 (जिसमें हार, अंगूठियां, पाजेब, झुमके, मांगटीका, घड़ी आदि शामिल है, कुल बरामदगी: ₹12,59,000 है।
पुलिस टीम में अ0उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल मनोज डोभाल शामिल रहे। खुलासों में वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाल और उनकी टीम को शाबाशी दी है।
बलात्कार व धमकी देने के आरोपी को आगरा से दबोच लाई ज्वालापुर पुलिस..
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने बलात्कार और जान से मारने की धमकी के मामले में वांछित आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी गुरमीत सिंह ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी।घटना के संबंध में 18 मार्च को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में उप निरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने लगातार सुराग जुटाकर और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को आगरा के आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह, निवासी सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, निकट शिवालिक पब्लिक स्कूल, थाना जगदीशपुर, जनपद आगरा का निवासी हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी व हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।
—————————————
अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने समय रहते टलाया बड़ा अपराध…..ज्वालापुर पुलिस की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई जब कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने सेक्टर 2 बैरियर के पास एक संदिग्ध युवक तनवीर पुत्र अफतार निवासी मोहल्ला हज्जावान को रोका, जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार अवैध चाकू बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं और यदि समय रहते कार्रवाई न होती, तो वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले की जांच जारी है कि युवक चाकू लेकर कहां और क्यों जा रहा था। पुलिस टीम में कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल अंकुर चौधरी शामिल रहे।
—————————————
मारपीट और गालीगलौज कर रहा था युवक, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार…..ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक अन्य मामले में सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना पांडेवाला क्षेत्र के गूघाल रोड पर सामने आई, जहां रोहित वर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश वर्मा निवासी गूघाल रोड, पांडेवाला, आपसी विवाद के चलते गालीगलौज और मारपीट कर रहा था।
स्थानीय नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह सार्वजनिक व्यवस्था भंग करता रहा। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 170 बीएनएसएस के तहत शांति भंग करने की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेंद्र राणा व कांस्टेबल कर्म सिंह चौहान शामिल रहे।।