“ज्वालापुर पुलिस का सराहनीय अभियान: वरिष्ठ नागरिकों से डोर-टू-डोर संवाद..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की पहल पर सुरक्षा और जागरूकता को नई मजबूती..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की प्राथमिकताओं में शामिल वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और संवाद को मजबूती देने के तहत ज्वालापुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चलाया।
अभियान के तहत अकेले निवासरत सीनियर सिटिजनों के घर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी गई और समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।
प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी पारिवारिक, सामाजिक और सुरक्षा संबंधी परेशानियों की जानकारी ली।
पुलिस ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वरिष्ठ नागरिक बिना संकोच सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं और उनकी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए तरीकों के बारे में भी जागरूक किया। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल, खुद को अधिकारी बताकर डराने वाले फोन या संदिग्ध मैसेज से घबराने की जरूरत नहीं है और तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को चेतक मोबाइल पर तैनात कर्मियों के मोबाइल नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम और प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्तिगत, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा या अपराध से जुड़ी जानकारी फोन के जरिए दी जा सकती है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ज्वालापुर पुलिस की इस पहल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अभियान में उपनिरीक्षक सोनल रावत, महिला कांस्टेबल पूनम सोरियाल और महिला कांस्टेबल रीता रावत शामिल रहीं।



