
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के सौदागरों पर ज्वालापुर पुलिस की सटीक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने सोमवार देर शाम एक नशा तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान में कोई कोताही न बरती जाए।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान लालपुर के पास नहर पटरी से जसवेन्द्र उर्फ जस्सी पुत्र हरजीत सिंह निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा, ओप्पो मोबाइल फोन और ₹600 नकद बरामद हुए। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी समीप पाण्डेय, कांस्टेबल अर्जुन चौहान व कांस्टेबल सुनील दत्त शर्मा शामिल रहे।



