नशा मुक्त अभियान को ज्वालापुर पुलिस का समर्थन..
कोतवाल महेश जोशी ने की मुहिम की सराहना,, नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की बनी रणनीति..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में नशा मुक्त अभियान चला रहे युवाओं की टीम ने रविवार को कोतवाली प्रभारी महेश जोशी से मुलाकात की और अपने अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग मांगा। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने मुहिम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान नशा खासतौर पर स्मैक बेचने वालों पर कार्रवाई की रणनीति भी बनाई गई।
पंचपुरी के बाकी इलाकों की तरह ज्वालापुर क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों में नशे का चलन पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ा है।
खासतौर पर स्मैक के नशे में कम उम्र के नौजवान अपना भविष्य अंधकारमय कर रहे हैं।
पिछले दिनों ज्वालापुर के कुछ जागरुक युवाओं ने नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए जन जागरुकता को लेकर एक मुहिम की शुरूआत की है।
जिसके तहत युवाओं की टीम रोजाना घूम-घूमकर स्थानीय निवासियों, युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताकर जागरुक कर रही है।
रविवार को अभियान के संयोजक सरफराज उर्फ कालू व राव बिटटू, टीम के सदर मुबारिक गौड, अतीक खान, मोहम्मद अकरम, राव शब्बन, मेहताब आलम, नियाजी अली, नौशाद खान, अरशद ख्वाजा, कादिर गौड, साजिद अंसारी आदि ने कोतवाली प्रभारी महेश जोशी से मुलाकात कर अभियान के बारे में विधिवत रूप से जानकारी दी।
जिस पर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। लेकिन किसी भी बुराई को समाज के सहयोग से ही रोका जा सकता है।
समाजहित में युवाओं की यह पहल स्वागतयोग्य है। कहा कि पुलिस इसमें पूरा सहयोग देगी।
एसएसआई नितेश शर्मा ने भी युवाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जागरुकता से नशे पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है। उन्होंने भी युवाओं को भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया।