
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ जनपद’ भर में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार काट सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।

इस कड़ी में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और ए.एन.टी.एफ. की संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना/कोतवाली स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो पर पैनी नजर बनाए हुए है।

इसी कड़ी में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ए.एन.टी.एफ. टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान धीरवाली के पास से एक महिला तस्कर तमन्ना पत्नी रुस्तम उर्फ मुन्ना निवासी मौहल्ला कड़च्छ हाल निवासी नई मच्छी तालाब कॉलोनी राजा गॉर्डन थाना कनखल हरिद्वार को 17 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, उपनिरीक्षक ललिता चुफाल, कांस्टेबल कर्म सिंह चौहान, महिला कांस्टेबल कविता रावत, ए.एन.टी.एफ. टीम से उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन, हेडकांस्टेबल सुनील व महिला कांस्टेबल दीपा कल्याणी शामिल रहे।