सहारनपुर में जिंदा जले ज्वालापुर के जीजा-साले सहित दो दम्पति, घर में मचा कोहराम..
कार से जगाधरी जा रहा था परिवार, चारों की मौत से समाज में शोक की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर से कार में सवार होकर जगाधरी यमुनानगर जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वाले में दोनों व्यक्ति जीजा साले हैं और उनकी दोनों पत्नियां हैं। हादसे की खबर से ज्वालापुर में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिवारों के अलावा समाज के कई लोग सहारनपुर की तरफ दौड़ पड़े।
खबरों के मुताबिक, सहारनपुर में अंबाला रोड पर हुए एक भीषण हादसे में ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल और उनकी पत्नी सुनीता गोयल,

अमरीश जिंदल और उनकी पत्नी गीता जिंदल की जिंदा जलने से मौत हो गई।

बताया गया है कि एक भारी वाहन की टक्कर लगने के बाद उनकी कार में आग लग गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। सहारनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर हादसा हुआ है। मरने वालों में उमेश गोयल (70) सुनीता गोयल (65) अमरीश जिंदल (55) गीता जिंदल (50) शामिल हैं। उमेश गोयल रिटायर्ड भेलकर्मी हैं, जबकि अमरीश जिंदल सरकारी ठेकेदार हैं। एक परिवार ज्वालापुर में रेलवे अंडरपास के समीप रहता है। जबकि दूसरा आर्य नगर में सोंधी नर्सिंग होम के नजदीक निवास करता है। परिवार को सांत्वना देने के लिए दोनों घरों में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई है।
“चुनेटी पुल पर हुआ हादसा…..
मंगलवार को 12 बजे के लगभग सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर चुनेटी पुल के निकट हाईवे पर सीएनजी से चलने वाली एक आल्टो कार जा रही थी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। कार अचानक सड़क पर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार की खिड़कियां लॉक हो गई और कार में आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
—————————————
“बुरी तरह जल चुके थे शव…..
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाकर कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक शव बुरी तरह जल चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने कार को हाईवे से हटाकर चुनटी चौकी पर ले गए।
शवों को बाहर निकाला शव पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। फॉरेंसिक जांच टीम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। कार में सवार सभी व्यक्तियों की जलने के कारण उनकी शिनाख्त बहुत प्रयास के बाद हो पाई।
———————————
“जांच में जुटी फोरेंसिक टीम….
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारण पता करने में लगी हुई हैं।