पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कुछ साल पहले तक शिक्षा के क्षेत्र में पीछे समझे जाने वाले मुस्लिम समाज की बेटियां भी अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियों को छू रही हैं। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली उपनगरी ज्वालापुर की एक बेटी शाहीन खान ने यूजीसी नेट क्वालीफाई करते हुए अपने परिवार, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शाहीन की कामयाबी कौम की बाकी बेटियों के लिए ना सिर्फ एक नजीर है, बल्कि एक पैगाम भी है कि अब वक्त बदल रहा है और आने वाला कल बेटियों का है।ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी इखलाक खान और सायरा बानो की बेटी शाहीन खान ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र से एमए किया। उसी दौरान समाजशास्त्र की शिक्षिका डॉ सुषमा नयाल ने शाहीन का मार्गदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिवार के सहयोग और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा यह रहा कि शाहीन ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर लिया और अध्यापन के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं। कॉलेज परिवार होनहार छात्रा की उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ जेसी आर्य व शिक्षिका डॉक्टर सुषमा नयाल ने शाहीन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
दूसरी तरफ बेटी की इस कामयाबी पर पूरा खान परिवार गदगद है। शाहीन के पिता इख़लाक़ खान, माता सायरा बानो, ताऊ इरशाद खान, ताई बेबी नाज़ एडवोकेट सहित परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए मुबारकबाद दी और शाहीन के रोशन मुस्तकबिल (उज्ज्वल भविष्य) की दुआएं मांगी। परिवार को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं।
वहीं, शाहीन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिवार की प्रेरणा और अपनी प्रिय शिक्षिका डॉ. सुषमा नयाल को देती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में पीएचडी कर प्रोफ़ेसर बनना चाहती हैं।