अपराधदेहरादून

“देहरादून में चोरी में नाकाम होने पर हुई थी ज्वालापुर के जर्रार की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ने 24 घन्टे में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में केयर टेकर की हत्या की गुत्थी राजपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया बरामद कर लिया है।28 अगस्त की सुबह सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन मकान में रह रहे 68 वर्षीय जर्रार अहमद निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार संदिग्ध हालात में मृत पाए गए हैं। सिर पर चोट के गहरे निशान थे और खून बह रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। ठेकेदार की तहरीर पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास घूमते नजर आए। मुखबिर की सूचना पर राजपुर क्षेत्र के आर्चिड पार्क के पास से प्रवीन रावत उर्फ अमन (19) निवासी चालन गांव सहस्त्रधारा रोड और पवन कुमार (19) निवासी काठबंगला को गिरफ्तार किया गया।चोरी में असफल होने पर कर दी हत्या…..
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों के लिए चोरी करते हैं। 27 अगस्त की रात करीब दो बजे वे सहस्त्रधारा रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में घुसे। वहां सो रहे जर्रार अहमद की जेब से मोबाइल और 650 रुपये निकाल लिए। इस दौरान जर्रार अहमद की नींद खुल गई और उन्होंने पवन कुमार को पकड़ लिया। विरोध करने पर दोनों ने लोहे के सरिये से हमला कर उनकी हत्या कर दी और मोबाइल व रुपये लेकर फरार हो गए।

बरामदगी….
मृतक का मोबाइल फोन
हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया
पुलिस टीम……
थानाध्यक्ष राजपुर शैकी कुमार, व.उ.नि. विजेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी आईटी पार्क उ.नि. दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल विशाल, प्रदीप असवाल, अमित भट्ट और एसओजी के आशीष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »