पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले में व्यस्तता के बीच नशे के खिलाफ भी हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान लगातार जारी है।
इसी कड़ी में थाना सिडकुल पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान महिला समेत तीन नशा तस्करों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।कांवड़ मेले को सफल बनाने के साथ साथ मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हुए है।
इसी कड़ी में ANTF निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर के नेतृत्व में थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन के खोखे के पास से चेकिंग के दौरान दो पुरुष व एक महिला को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया गांजे की खेप हरिद्वार में कांवड़ियों को बेची जानी थी जिससे तस्कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते, गिरफ्तार महिला तस्कर ग्राम कश्मीरी थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर चौक ज्वालापुर व राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर, मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर ज्वालापुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में ANTF टीम से निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट व उपनिरीक्षक रंजीत तोमर समेत महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी, कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी व तनवीर अली शामिल रहे।