हरिद्वार

राममंदिर के भव्य उद्धघाटन को लेकर कलश यात्रा का आयोज, रानीपुर विधायक ने किया शुभारंभ..

पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में निकली यात्रा, लोगों ने किया फूल मालाओं से स्वागत..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पथरी क्षेत्र के गांव जगजीतपुर स्थित अंबेडकर चौक से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा मिस्सरपुर से धनपुरा होती हुई बादशाहपुर पहुँची। जगह-जगह यात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बादशाहपुर में पूजा अर्चना हवन पूजन के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया।दरअसल अयोध्या में राम मन्दिर के भव्य उद्घाटन को लेकर हरिद्वार प्रान्त के बजरंग दल कार्येकर्ताओ ने उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया। कलश यात्रा बजरंग दल के सयोंजक जिवेंद्र तोमर के नेतृत्व में जगजीतपुर अंबेडकर चौक से विधायक आदेश चौहान ने शुभारंभ किया। यात्रा मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, ज्यापोता, कटारपुर, बहादरपुर जट, फेरुपुर, धनपुरा, शाहपुर, रानीमाजरा, टिकोला, धारिवाला से होती हुई बादशाहपुर पहुँची। कलश यात्रा में शामिल भक्तों को जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। बादशाहपुर में यात्रा का हवन पूजन के बाद समापन किया गया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, जिला संघ संचालक डॉक्टर नाग्यान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान उर्फ सोनू, जिला पंचायत सदस्य परविंदर कौर, जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, सदस्य प्रतिनिधि नेत्रपाल, अनुज वालिया प्रांत संयोजक, सौरभ चौहान प्रांत अखाड़ा प्रमुख, सोमनाथ महाराज आरएसएस, अंकुर खंड कारवां संघ, जिवेन्द्र तोमर जिला संयोजक हरिद्वार, ग्राम प्रधान बबलू सैनी, प्रणव यादव, जोगेंद्र, जितेंद्र, अंकित चौहान, धर्मेंद्र चौहान, चंद किरण, आशु चौधरी, विवेक चौहान, अमित सैनी, ग्राम प्रधान धारीवाल शिवानी देवी, प्रदीप चौहान, प्रधान पूजा चौहान, पंकज चौहान, ग्राम प्रधान मीनू सैनी फेरुपूर, शुभम सैनी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, मांगेराम सैनी, मुकेश कश्यप, आशु चौधरी, नूतन कुमार, फौजी सैनी, सपना, नेत्रपाल सैनी, करण सरदार, रोहतास, सरदार संजय, दीपक सैनी, ग्राम प्रधान मनोज कश्यप, पंचम सिंघानिया, दीपक वालिया, प्रदीप चौहान, दीपक चौहान, लाल नितिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!