
पंच👊नामा
पिरान कलियर: दीपावली पर्व से ठीक पहले हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संभावित हादसे को टाल दिया। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले इमलीखेड़ा गांव में पुलिस ने एक घर के अंदर से लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए। यह गोदाम पूरी तरह से रिहायशी इलाके में बना था, जहां किसी भी वक्त बड़ा विस्फोट हो सकता था। पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत पूरे जनपद में अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस ने जबरदस्त सफलता हासिल की।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम इमलीखेड़ा के एक मकान में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी के साथ मौके पर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान घर के दो कमरों में पटाखों से भरी लगभग 35 गत्ते की पेटियाँ बरामद हुईं। इनमें विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे रखे गए थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग ₹15 से 17 लाख आँकी गई है।
पूछताछ के दौरान घर में मौजूद व्यक्ति शुभम पाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम इमलीखेड़ा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर अवैध भंडारण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।हरिद्वार पुलिस की यह तत्परता किसी बड़ी अनहोनी से बचाव साबित हुई। यदि रिहायशी क्षेत्र में यह विस्फोट होता तो पूरा इलाका इसकी चपेट में आ सकता था।
बरामदगी…..
35 अदद गत्ते की पेटियाँ (विभिन्न प्रकार के पटाखे)
अनुमानित कीमत ₹15-17 लाख
पुलिस टीम….थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व0 उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 संजय रावत, हे0का0 राजीव कुमार, का0 राहुल चौहान, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 फुरकान अहमद, का0 सुनील चौहान, का0 चालक नीरज राणा
प्रशासनिक अधिकारी….
विकास अवस्थी, तहसीलदार रूड़की मय टीम
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि अपने क्षेत्र में अवैध पटाखों का भंडारण या बिक्री होते देखे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से पहले रोका जा सके।