हरिद्वार

गंग नहर में डूब रही मानसिक बीमार महिला समेत दो जायरीनों की कलियर पुलिस ने बचाई जान..

कलियर उर्स में जायरीनों के लिए वरदान बन रही पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: उर्स/मेले की व्यवस्थाओं के साथ-साथ गंगनहरनहर में डूबने वालो के लिए भी कलियर थाना पुलिस वरदान साबित हो रही है। कलियर स्थित गंगनहर पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह रहे एक युवक की जान पुलिस जवानों की ततपरता से बच गई। वही दूसरी ओर मासिक बीमार महिला को भी पुलिसकर्मियों ने गंगनहर में डूबने से बचा लिया। नया जीवनदान मिलने पर जायरीनों ने कलियर पुलिस का आभार जताया। दरअसल गंगनहर में युवक के डूबने की सूचना पर तत्काल कलियर थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र सिंह व नीरज राणा मौके पर पहुँचे, और युवक को नहर से बदहवास हालत में बाहर निकाला। सिपाही जितेंद्र और नीरज राणा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बदहवास युवक को उल्टा लेटाकर पंप किया काफी देर प्रेशर करने पर युवक होश में आगया, जिसके बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सिपाही सिंह व नीरज राणा ने बताया युवक जैकी पुत्र चांद निवासी ग्राम जमालपुर जिला अलीगढ़ का रहने वाला है जो अपने परिजनों के साथ कलियर उर्स में आया है, गंगनहर पर नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया था।वही दूसरी ओर साबिर पाक के सालाना उर्स में जियारत के लिए मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आये परिवार की एक महिला नगमा पत्नी साकिर मालिक जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, परिवार से बिछड़ कर बजुहेड़ी मेहवड़ पुल के पास बने घाट पर डूबने लगी, मेला ड्यूटी में आए कांस्टेबल सहदेव व थाना कलियर से चेतक हे0का0 रविन्द्र बालियान ने तत्काल सूचना पर महिला को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला और परिजनों की तलाश कर उन्हें सौप दिया। परिजनों ने पुलिस की ततपरता से जान बचाने पर कलियर पुलिस की खूब प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!