“कलियर थाना क्षेत्र की पहचान बनी जीरो क्राइम जोन, एनडीपीएस, गौकशी और देहव्यापार पर कसी नकेल, ऑपरेशन कालनेमि में 21 ढोंगी बाबा सलाखों के पीछे..
थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार की चौतरफा कार्रवाई से जरायम पेशों में हड़कंप— अपराध नियंत्रण में आदर्श मॉडल की ओर अग्रसर थाना क्षेत्र..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: जनपद हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार की तेजतर्रार और प्रभावशाली कार्यशैली चर्चा का विषय बन चुकी है। गौकशी, नशा, देहव्यापार जैसे संगीन अपराधों पर नकेल कसते हुए उन्होंने कुछ ही महीनों में क्षेत्र को क्राइम फ्री जोन की दिशा में अग्रसर कर दिया है।
कठोर कार्रवाई और अपराधियों के खिलाफ बिना किसी रियायत के अपनाए गए कड़े रुख के चलते अब यहां जरायम की दुनिया सिमटती जा रही है।
थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक 7 नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस, स्मैक व गांजा बरामद किया गया है।
वहीं देह व्यापार के खिलाफ भी थाना पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन होटल मालिकों मुकदमे दर्ज किए, जिनमे होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मजबूत और पुख्ता पैरवी के चलते सभी आरोपी आज भी जेल में हैं।
—————————————
गौकशी के मामलों में भी दिखा कड़ा एक्शन….थाना क्षेत्र में पहले जहां गौकशी की घटनाएं सामने आया करती थीं, वहीं अब थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस पर लगभग पूर्ण विराम लग चुका है।
कुछ समय पूर्व में पुलिस को मिली सटीक सूचना पर एक गौतस्कर को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया, जबकि अन्य कई आरोपियों को अलग-अलग अभियोगों में जेल भेजा गया है।
—————————————
ऑपरेशन कालनेमि में, 21 ढोंगी बाबा सलाखों के पीछे…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत भी कलियर थाना प्रभारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर समाज को भ्रमित करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।
यही नहीं, इसी अभियान के दौरान एक लापता युवक को 20 वर्षों बाद उसके परिजनों से मिलवाकर थाना प्रभारी ने मानवीय संवेदना की एक मिसाल भी पेश की।
—————————————
झगड़ों पर भी अंकुश, क्षेत्र में अमन चैन….रंजिशन झगड़ों के मामलों में थाना प्रभारी ने ईमानदारी के साथ पीड़ितों का साथ दिया और झूठी शिकायत करने वालों को सबक सिखाया। इसके चलते आपसी विवादों में भारी कमी आई है और स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
—————————————
थाना क्षेत्र की पहचान बनी अनुशासन और कार्रवाई की सख्ती…थाना कलियर में अब अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे है और आम जनता राहत की सांस ले रही है। थाना प्रभारी की कार्यशैली ने यह साबित कर दिया है कि इच्छाशक्ति और निष्ठा हो तो कोई भी क्षेत्र अपराधमुक्त बन सकता है।
रविन्द्र कुमार की सक्रियता, सतर्कता और न्यायसंगत फैसलों ने न सिर्फ कलियर को सुरक्षित बनाया है बल्कि पूरे जनपद में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
—————————————
मेडिकल संचालकों को दो टूक…..थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने धनौरी चौकी पर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सभी से सहयोग की अपील करते हुए सभी स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।