पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार: ईद उल अज़हा पर कुर्बानी के लिए हाथ पांव बांधकर बुरी तरह ट्रक में भरकर लाए जा रहे 17 मवेशियों के साथ पिरान कलियर के दो पशु कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने देहरादून के रायवाला में नेपाली फार्म के पास की है। ट्रक से 17 भैंस वंशीय पशु बरामद हुए हैं। जिनका पशु चिकित्सक द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग पहाड़ी इलाके से बड़े वाहन में भैंसवंशी पशुओं को बड़ी बर्बरता के साथ भरकर ला रहे है, सूचना पर टीम ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ नेपाली फार्म रायवाला पर चैकिंग अभियान शुरू किया और ऋषिकेश की ओर से आरहे एक बड़े वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें 17 भैंस जिन्हें बड़ी क्रूरता के साथ ठूस ठूस कर भरा हुआ था और वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्हें पकड़ लिया, और मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी पशुओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस बर्बरता/क्रूरता पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आलीशान पुत्र रईस अहमद व फरमान पुत्र इस्लाम निवासीगण पिरान कलियर बताया, उन्होंने बताया इन पशुओं को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए लाया जा रहा था।
—————————————
बरामदगी……
1:-17 जिंदा भैंसवंसीय पशु
2:-एक टाटा 1109 UK 04 CA 5793
————————————–
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त….
1:- आलीशान पुत्र रईस अहमद
2:-फरमान पुत्र इस्लाम निवासीगण पिरान कलियर, थाना कलियर जनपद हरिद्वार
————————————-
गोवंश पुलिस टीम का विवरण…
1:- उ.नि. आशीष कुमार
2:- का. प्रवीण खत्री
3:- का. योगेश
4:- का. राजेंद्र