पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार में पटवारी के तौर पर तैनात रहने के दौरान भू माफिया और प्रॉपर्टी डीलरों के चहेते रहे मोतीलाल डोईवाला में रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए। वह डोईवाला तहसील में कानूनगो के तौर पर तैनात थे। मोतीलाल को विजिलेंस की टीम ने दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहानी ने बताया कि दो जून को शिकायतकर्ता की ओर से टोल फ्री नंबर 1064 पर कानूनगो मोतीलाल की ओर से रिश्वत मांगे जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सतर्कता विभाग की ओर से शिकायतकर्ता से प्राप्त शिकायत के प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराए जाने पर शिकायतकर्ता की माता की ओर से अपने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषक भूमि में घोषित कराने के लिए धारा 143 एलआर एक्ट के तहत 31 अक्टूबर को आवेदन किया था। दोनों रकबो की अलग-अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने हेतु शिकायतकर्ता की ओर से कई बार कानूनगो मोतीलाल से संपर्क किया गया। जिस पर कानूनगो मोतीलाल ने प्रति फाइल पांच हज़ार की रिश्वत की मांग की। जांच में मामला सही पाए जाने हेतु टीम का गठन किया गया। जिस पर 8 जून को आरोपी मोतीलाल पुत्र शिकल चंद निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्री नगर, ज्वालापुर ,जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।