पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: मंगलौर के लिब्बरहेड़ी क्षेत्र में एक कांवड़िये को मामूली साइड लगने के बाद उसके साथी व अन्य कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए कावड़ियों ने ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते हुए चालक को जमकर पीटा। जिससे हंगामा हो गया। पुलिस ने वह मुश्किल विवाद शांत कराया। दूसरी तरफ, हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हाईवे पर अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाएं पुलिस से भिड़ गई। इतना ही नहीं, महिलाओं ने जाम लगाते हुए कावड़ियों को भी भड़काने का प्रयास किया। पुलिस ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।कावड़ मेले में शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। चूंकि, हाईवे पर यातायात अभी चालू है, इसलिए कभी कावड़ खंडित होने पर तो कभी किसी अन्य वजह आम राहगीरों के साथ कांवड़ियों की झड़प की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना मंगलौर के लिब्बरहेड़ी क्षेत्र में सामने आई। यहां एक कावड़िया ई रिक्शा की चपेट में आ गया। जिसके बाद बाकी कांवड़ियों ने आपा खो दिया और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते हुए चालक को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने बम मुश्किल हंगामा शांत कराया। इसी तरह पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने कनखल क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे करते हुए सिंहद्वार फ्लाईओवर के ठलान के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना कनखल से पुलिस बल मौके पर पंहुचा तो हाईवे जाम लगा हुआ था। महिलाएं जोर जोर से पुलिस प्रशासन को अपशब्द कहते हुए कावडियों को भड़का रही थी कि इन पुलिसवालों ने हमारी दुकाने हटा दी है। हमने ये दुकाने भोलों की सेवा के लिए लगायी थी। इन बातों से मौके पर कावडिये भी तैश मे आ गये। पुलिस ने काफी समझा बुझाकर कावडियों को उनके गंतव्य को रवाना किया गया व 20-25 अज्ञात महिलाएं व 10-15 पुरुषों ने विरोध करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता की व हाईवे पर जाम लगाये रखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।